इजरायली सेना ने गाजा में हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दायफ को मार गिराने का वीडियो जारी किया है. यह हमला 13 जुलाई को हुआ था. मोहम्मद दायफ को मारने की यह आठवीं कोशिश थी जिसमें इजरायल सफल हुआ. इस ऑपरेशन में खान यूनिस के ब्रिगेड कमांडर रफा सलामा भी मारा गया.