वेस्ट बैंक में इजराइली छापे में 9 लोगों की मौत का बदला जेरूशलम में लिया गया. अंधाधुंध गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसा कर 7 लोगों की जान ले ली. इसके बाद वेस्ट बैंक में जश्न मनाया गया, मिठाइयां बाटीं गईं. इससे पहले सेना और फिलिस्तीन के बीच गुरुवार को हुई एक झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी.
A gunman opened fire on Israelis, killing seven and injuring three others before he was killed by the police outside a synagogue in Jerusalem. The attack came a day after Israeli police raided a refugee camp in West Bank, killing nine Palestinians. watch complete news.