ये पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं है. कोरोना काल में भी उसके दिलो दिमाग में कश्मीर ही घूम रहा है. हंदवाड़ा में उसने एक बार फिर नापाक कोशिश की और मुंह की खाई, हालांकि हिंदुस्तान के भी 2 अफसर और तीन जवान शहीद हो गए. जो भी हो, अब इस 'नापाक वायरस' का पक्का इलाज जरूरी है. देखें वीडियो.