Bike Lovers के लिए अच्छी खबर है. Japan की एक Start Up Company ने हवा में उड़ने वाली Hover Bike तैयार की है. इसकी Booking शुरु हो गई है. इस Bike को तैयार करने वाली Company का नाम ALI Technology है. Bike का नाम XTurismo Limited Edition रखा गया है. Company के मुताबिक, इस Bike की मदद से 40 मिनट तक उड़ा जा सकता है. इसकी Speed 100 kph तक जा सकती है. इसमें एक Conventional Engine और Motor को Power देने के लिए चार Battery दी गई है. इसकी कीमत 77.7 Million Yen (लगभग 5.09 करोड़ रुपये) रखी गई है. इसकी Booking 26 October से शुरू कर दी गई है। फिलहाल, Company केवल 200 Units Flying Bikes तैयार करेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.