जापान के नारा शहर में आज सुबह पूर्व पीएम शिंजो आबे को अज्ञात हमलावर ने करीब से गोली मार दी. आबे की हालत बेहद गंभीर है. उनको एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. 41 साल के हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया गया. उसका मकसद क्या था ये साफ नहीं हो पाया है. शिंजो आबे के दिल ने काम करना बंद कर दिया है. सांस भी नहीं आ रही है. फिलहाल उनको दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. गोली लगने के बाद आबे का काफी खून निकल गया था. जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद शिंजो आबे (उम्र 67 साल) को दिल का दौरा भी पड़ गया था. देखें कैसे एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए गए शिंजो आबे.