जापान की राजधानी टोक्यो में मेट्रो ट्रेन मे चाकूबाजी और एसिड अटैक की घटना से हड़कंप मच गया. हमले में कम से कम 10 लोगों के जख्मी होने की खबर है. बताया जाता है कि हेलोवीन के लिए लोग टोक्यो के सिटी सेंटर जा रहे थे तभी बैटमैन के जोकर की पोशाक में 24 साल के हमलावर ने चाकू और एसिड से हमला बोल दिया. घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें ट्रेन की कोच में लोग जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A 24-year-old man dressed as the Batman villain the Joker menaced a Tokyo subway in a knife and arson attack, injuring at least 10 passengers during Halloween festivities Sunday before being arrested. Watch the video for more information.