भारतीय समय के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि जो सवाल अमेरिका से पूछे जा रहे हैं वो सवाल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से पूछे जाने चाहिए जो अफगानिस्तान को कठिन हालात में छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में उन्होंने जान लिया है कि अफगानिस्तान से सेना वापसी का कभी सही समय नहीं होता. अमेरिका को और भी ज्यादा मलाल इस बात का है कि जिस अफगान सेना को अत्याधुनिक हथियार देने और ट्रेनिंग में उसने खरबों खर्च कर दिए, उसने तालिबान से बिना लड़े ही सरेंडर कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर भी बेहद तल्ख तेवर दिखे. देखें वीडियो.
US President Joe Biden broke his silence on the current situation in Afghanistan. He has justified the decision to withdraw the army. Biden targets the Afghan President. He said that Ashraf Ghani fled from the country without fighting, questions should be asked from him. On the other hand, Biden also defended the American army. Watch video.