बाथरूम या टॉयलेट हर घर का एक अहम भाग होता है. शरीर का मेटाबोलिज्म सही से काम करे इसके लिए बहुत जरुरी है कि पाचन तंत्र के साथ साथ उत्सर्जन तन्त्र भी सही से काम करे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान को टॉयलेट से ही प्यार हो? उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. अब उनके टॉयलेट प्रेम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. किम जोंग उन जहां कहीं भी जाते हैं अपना बाथरूम साथ लेकर जाते हैं. टॉयलेट से किम जोंग का ऐसा प्रेम देखकर हर कोई हैरान है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात किम जोंग उन के टॉयलेट प्रेम की. देखें आजतक एक्सप्लेनर.