इंसान तो इंसान उतर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के फरमानों से जानवरों पर भी आफत आ गई है. उनको लगता है कि इस फरमान से वो अपने देश के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचा लेंगे. किम का मानना है कि बिल्ली और कबूतरों के जरिए ही चीन से कोरोना वायरस उत्तर कोरिया सीमा में प्रवेश कर रहा है. इसलिए चीन की सीमा से देश में घुसने की कोशिश करने पर किसी भी पक्षी और बिल्ली को गोली मारने का आदेश दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Kim Jong believes that the coronavirus is entering the North Korea border from China through cats and pigeons. Therefore, any bird and cat have been ordered to be shot if they try to enter the country from the border of China. Watch this report.