चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का खौफ जारी है. कोरोना से दुनिया भर में करीब 6 हजार लोग शिकार हो गए हैं. अकेले चीन में मौत का आंकडा 3200 से ज्यादा हो चुका है. वहीं चीन में अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. करीब 2 महीने के लॉकडाउन के बाद कुछ इलाकों में आवाजाही पर लगी रोक हटा दी गई है. नियमों में छूट मिलने से स्कूल-कॉलेज, दफ्तर, टूरिस्ट प्लेस, हाईवे और फैक्ट्रियां खुल गए हैं. सडकों पर हलचल बढ गई है. चीन की ये बदली सूरत उसके कडे फैसलों और कमाल की इच्छाशक्ति की देन है. क्या थी चीन की रणनीति, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
The central Chinese city that was the former epicenter where the viral illness was first detected in December was down to just one new case on Tuesday. People are gradually regaining their ability to dining out, travel. Many provinces and cities have steadily resumed their public transportation, including inter-provincial long-distance buses.