Afghanistan पर Taliban ने अपनी हुकूमत जमा ली है. World में Afghanistan-Taliban की चर्चा है. इस बीच Taliban, Sharia, Islamic Emirate of Afghanistan, Mujahid, Shura ये सारे words लोगों की जुबान पर तो है ही, साथ ही Internet की दुनिया में भी इन्हें खूब search किया जा रहा है. ये ऐसे कुछ शब्द हैं, जिनका मतलब समझना जरूरी हो जाता है. तो आखिर क्या हैं इन शब्दों के मतलब, जानने के लिए देखें ये Video.