पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान के पक्ष में कसीदे पढ़े हैं. शाहिद अफरीदी ने कहा कि तालिबान इस बार सकारात्मक सोच लेकर आया. उन्होंने आगे कहा कि इस बार तालिबान महिलाओं को काम करने, पॉलिटिक्स या अन्य रोजगार में आने की इजाजत दे रहा है. साथ ही क्रिकेट को भी सपोर्ट कर रहा है. अफरीदी का मानना है आने वाले समय में अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरे वहां की सच्चाई बयां कर रही है. अफगानिस्तान में स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही है. आंतक के साथ-साथ अब वहां के नागरिक भूख से जूझने को मजबूर हैं. देखें वीडियो.
Former Pakistan cricketer Shahid Afridi has backed the Taliban and said the outfit has come with a "positive mind" to power in Afghanistan. In a video clip tweeted by Pakistan journalist Naila Inayat, Shahid Afridi was seen telling reporters that the Taliban have come with a very positive mind. They're allowing women to work. And I believe the Taliban like cricket a lot. Watch video.