रूस ने भी सोचा होगा कि जिस यूक्रेन के साथ वो युद्ध करने जा रहा है. वो कोई परमाणु शक्ति नहीं है, ना ही उसकी सेना उससे मुकाबला करने की ताकत रखती है. लेकिन 4 दिन में युद्ध खत्म करने की रणनीति...18 दिन बाद भी पूरी नहीं हुई. तो सवाल ये है कि ऐसा क्या हो गया, जिससे रूस जैसी महाशक्ति अपने से कहीं ज्यादा कमजोर यूक्रेन को 18 दिन में भी हरा नहीं पाया. इस सवाल का जवाब है यूक्रेन की टेरिटोरियल आर्मी...जो 3 दिन में ट्रेंड होकर...रूस को जबरदस्त पलटवार कर रही है. देखें श्वेता सिंह की ये रिपोर्ट
What has happened, due to which a superpower like Russia could not defeat the weaker Ukraine even in 18 days. The answer to this question is the Territorial Army of Ukraine...which is trending in 3 days...is giving a tremendous counterattack to Russia. See this report of Shweta Singh