तालिबान के कई नेता बार बार ये कह रहे हैं कि भारत उनके लिए अहम देश है और वो भारत से अच्छे रिश्ते चाहते हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान में भारतीय निवेश का स्वागत किया था और कहा था कि भारत अफगानिस्तान में प्रोजेक्ट्स पर काम करना जारी रख सकता है. बता दें कि अफगानिस्तान दुनिया के सबसे बड़े ड्राई फ्रूट्स उत्पादक देशों में से है और भारत ड्राई फ्रूट्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार है. ऐसे में अफगानिस्तान भारत को सामान बेचना चाहता है. ये इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अन्य देशों की अपनी उत्पादन क्षमता है, लेकिन भारत जैसे बड़ी आबादी वाला देश ड्राई फ्रूट्स के लिए अफगानिस्तान जैसे देश पर निर्भर रहा है. आजतक संवाददाता अशरफ वानी के इस रिपोर्ट को देखें और समझें कि भारत से अच्छे रिश्ते क्यों चाहता है तालिबान?