हमास ने दावा किया था कि मंगलवार देर रात इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया था, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हालांकि इजरायल ने इससे इंकार कर दिया है. वहीं गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के विरोध में लेबनान की सरकार ने शोक दिवस घोषित किया है.
Lebanon's Hezbollah denounced what the group said was Israel's deadly attack on a Gaza hospital and called for 'a day of unprecedented anger' on Wednesday.