यूक्रेन ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने होस्टोमेल समुदाय के नेता यूरी प्रिलिपको की हत्या कर दी है. प्रिलिपको यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद में जुटे थे और जरूरतमंदों को दवा और खाना बांट रहे थे. ये खबर यूक्रेन की तरफ से ही आयी है. विशेषज्ञ का कहना है कि ये खबरें कितनी सही हैं और कितनी गलत ये कहना अभी मुश्किल है. उधर यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा जंग के बारहवें दिन भी रूस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. रूसी फौज का 64 किलोमीटर लंबा काफिल कीव से दूर खड़ा है. कीव का बाहरी इलाका इरविन इस वक्त भयंकर जंग का मैदान बना हुआ है. देखें ये वीडियो.
Ukraine has accused Russia of killing Yuri Prilipko, the leader of the Hostomel community. Prilipko was engaged in helping people trapped in Ukraine and was distributing medicine and food to the needy. Watch this video.