सोवियत संघ के संस्थापकों में से एक व्लादिमीर लेनिन की इस साल 152वीं पुण्यतिथि है. हर साल मास्को में इस दिन लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं और लेनिन श्रद्धांजलि देते हैं. लेकिन ये साल कुछ अलग है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच आज लेनिन को बहुत याद किया जा रहा है क्योंकि वो ही सोवियत संघ के संस्थापक थे. सोवियत यूनियन 1991 में टूटा. यूक्रेन भी कभी इसी का हिस्सा हुआ करता था और रूस के साथ सोवियत यूनियन में था. नेताओं का कहना है कि यूक्रेन में जहां जहां रूस का कब्जा होता जा रहा है वहां रूसी झंडा लगाने के बजाय सोवियत संघ का झंडा लगाना चाहिए. देखें मॉस्को से गीता मोहन की ये रिपोर्ट