लीबिया के शहर डर्ना में भारी बारिश के कारण दो बांधों के टूटने के कारण आई भीषण बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,300 हो गई है. वहीं 10 हजार से अधिक लोग लापता हैं. इतने शवों के लिए लीबिया में बॉडी बैग्स की कमी पड़ गई है. इस बाढ़ ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. देखें वीडियो.
The death toll soared to a staggering 11,300 in Libya's coastal city of Derna as search efforts continued to trace the missing people, after a massive flood caused by the breaching of two dams in heavy rains.