ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान हादसे में सभी 170 यात्रियों की मौत हो गई है. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA ने बताया कि बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक विमान गिरते हुए दिख रहा है. गिरते ही विमान शोलों में बदल गया. वीडियो देखें.