सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण के दौरान चांद का पल-पल बदलता रंग देखने लायक था. देखिए सफेद दिखने वाले चांद ने अपना रंग कैसे बदला और कैसे ब्लड मून की तस्वीर दिखाई दी. चंद्रग्रहण खत्म होने के साथ ही आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला हरिद्वार से काशी तक शुरू हो गया.