चीन की साजिशों की परतें हर तरफ खुल रही हैं. उसकी साख मिट्टी में मिलती जा रही है. इस्लामाबाद में भी मेड इन चाइना साख को उस वक्त गहरा झटका लगा जब दो साल पहने बनी एयरपोर्ट की सीलिंग का बड़ा हिस्सा मूसलाधार बारिश में गिर गया. 90 मिनट की बारिश में 100 अरब का एयरपोर्ट पानी-पानी हो गया. देखें वीडियो.