फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की सुरक्षा में भारी सेंध हुई है. दरअसल मैक्रों अपने क्षेत्रीय दौरे पर जा रहे थे उस वक्त वो कुछ लोगों से मिलने लगे तभी एक शख्स ने मैक्रों पर थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए. सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति मैक्रों को घेरे में ले लिया और आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया. देखें
French President Emmanuel Macron was slapped in the face on Tuesday by a man in a crowd of onlookers while on a walkabout in southern France, video of the incident showed. Macron's security entourage quickly intervened to pull the man to the ground and move Macron away from him.