Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस की लड़ाई ने पूरे यूक्रेन को तबाह कर दिया है, शहर के शहर उजड़ गए हैं. खारकीव में रूसी सेना ने भयानक कहर बरपाया है तो कीव पर कब्जे की जंग अब भी जारी है, हालात बहुत भयानक हैं. खारकीव में दिखते हैं ढहे हुए मकान, जले हुए मकान, धराशायी इमारतें, चकनाचूर गाड़ियां और आसमान में बारूद का गुबार खारकीव को रूस ने खाक कर दिया है. बताया जा रहा है कि खारकीव में तीन स्कूलों को भी निशाना बनाया है, यहां मिसाइल अटैक में सब बर्बाद हो गया है. रूस ने ठान लिया है कि वो खारकीव को खंडहर बनाकर ही मानेगा, इसीलिए भयानक हमलों की झड़ी लगा दी है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Large factory in Ukraine's Kharkiv is destroyed by Russian shells. Massive Destruction In Kharkiv can be seen after Russia attacks second largest city in Ukraine. Watch this video to know more.