काबुल में जबरदस्त धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि धमाके की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मरने वालों की तादाद 20 बताई है. काबुल के रिहायशी इलाके में ये धमाका हुआ था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि धमाका भीड़ भरे रिहायशी इलाके में हुआ है. इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है. विस्फोट महिलाओं को लक्ष्य बनाकर किया गया था. घटना के पीड़ितों में भी ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. देखें
At least eight people were killed and 18 were injured in a blast at a residential area in Afghanistan's Kabul on Friday. The Islamic State claimed responsibility for the blast that targetted the ethnic group Hazaras.