क्या किसी हाईवे को शिफ्ट किया जा सकता है? अगर आप किसी सोच में हैं तो जान लीजिए कि चीन में एक हाईवे को 35 मीटर शिफ्ट किया गया. 3 हजार टन के इस हाईवे की चौड़ाई करीब 70 मीटर थी. दरअसल, संघाई और सुजो शहर को जोड़ने वाले एक्सप्रेस को चौड़ा करने के लिए ये जरूरी था. इसके लिए 4 बड़े ट्रकों का इस्तेमाल किया गया.