अंग्रेजों की 150 साल की हुकूमत के बाद साल 1948 में आजाद होने वाला श्रीलंका, आजादी के बाद के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. जहां महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी की आग में जल रहे श्रीलंका में अब गृह युद्ध छिड़ गया है. श्रीलंका में आज लाखों लोगों की भीड़ ने राष्ट्रपति आवास पर धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने गोलियां भी चलाईं जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गये. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर राष्ट्रपति आवास में घुस गये. देखें ये वीडियो.
Massive protests erupted in Sri Lanka on Saturday amid a severe economic crisis and protestors stormed into the official residence of President Gotabaya. Watch this video to know more.