मैक्सिको में कोलिमा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है. दूर से फिल्माए गए वीडियो में पहाड़ के मुंह से ज्वालामुखी का गुबार इस तरह निकलता दिखाई देता है जैसे किसी तोप से गोला निकला हो. शोलों और धुंए का बवंडर आसमान में करीब 2000 मीटर उपर तक उठता दिखा.