मैक्सिको में बुधवार की रात भूकंप की वजह से भारी तबाही का मंजर देखने में आ रहा है. 7.1 तीव्रता के भूकंप की वजह से अबतक 139 लोगों की जान जा चुकी है. करीब 44 इमारतें ढह गईं हैं. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग रहे हैं. भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किमी नीचे बताया जा रहा है. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.