अमेरिका में शुक्रवार को ट्रंप युग की शुरुआत होने वाली है. आज डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर वॉशिंगटन डीसी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरा अमेरिका ट्रंप रंग में रंगा नजर आ रहा है. इस मौके पर भारतीय सिंगर मीका सिंह और मनस्वी ने भी अपना परफॉर्मेंस दिया है.
किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजपोशी समारोह में पहली बार बॉलीवुड की धमक भी सुनाई पड़ी है. जॉन एफ केनेडी हॉकी फील्ड में बॉलीवुड के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. अभिनेत्री मनस्वी ममगई और मीका सिंह ने हिंदी फिल्मों के गाने पर शानदार प्रदर्शन किया.