तुर्की में तख्तापलट कोशिश हुई है. शुक्रवार रात आर्मी के एयर अटैक में 17 पुलिसवालों की जान चली गई. यहां के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम का कहना है कि हालात काफी हद तक नियंत्रण में आ गए हैं. इस मामले में 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस्तांबुल में सेना की गोलीबारी में दो सिविलियन की भी मौत हो गई.