Russia Ukraine War थमती दिखाई नहीं दे रही है. एक तरफ शांति की बातचीत चल रही थी दूसरी तरफ दुनिया के सबसे खतरनाक स्नाइपर्स में से एक स्नाइपर जंग के मैदान में उतर चुके हैं. कौन हैं Wali? Wali Canada की जॉइंट टास्क फोर्स (JTF-2) यूनिट के सैनिक हैं. JTF-2 के सैनिक 3,540 मीटर दूर के टारगेट को निशाना बनाने का रिकॉर्ड है. वली रोजाना औसतन अपनी गन से 40 दुश्मनों को निशाना बना सकते हैं. वली दो बार अफगानिस्तान में स्पेशल ऑपरेशन का हिस्सा रहे हैं और 2009 से 2011 के बीच वो सबसे ज्यादा सक्रीय थे. देखें ये रिपोर्ट.