ताइवान की राष्ट्रपति के साथ साझा बयान में पेलोसी ने साफ कहा कि अमेरिकी ताइवान के समर्थन में एकजुट है. पेलोसी ने कहा कि ताइवान को अमेरिका का पूरा समर्थन है. 43 साल से अमेरिका ताइवान के साथ खड़ा है. हम ताइवान से किए हुए वादे पूरा करेंगे. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और ताइवान की धरती पेलोसी का ये बयान चीन की वन चाइना पॉलिसी के बिल्कुल उलट है. कल जब भारी तनाव और कड़ी सुरक्षा के बीच पेलोसी ताइवान पहुंची तो चीन ने टारगेटेड मिलिट्री ऑपरेशन की धमकी दे दी. देखें नैंसी पेलोसी ने ताइवान की धरती पर क्या कहा.
Nancy Pelosi reached Taiwan. Here she met the Taiwanese President. On the going tension of China, she clearly said that America is united in support of Taiwan. Pelosi said that Taiwan has the full support of the US. Here's what Nancy Pelosi said in Taipei, the capital of Taiwan.