पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त अमेरिका पर लगी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और इन नतीजों से ये तय होना है कि सुपरपॉवर अमेरिका के पॉवरहाउस यानी व्हाइट हाउस पर किसका कब्जा होगा. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में बने रहेंगे या फिर जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनेंगे. ताजा नतीजों के मुताबिक जो बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप काफी पीछे नहीं हैं. बाइडेन को 131 इलेक्टोरेट वोट मिले हैं जबकि ट्रंप को अब तक 98. लेकिन अभी कई अहम और बड़े राज्यों की नतीजे आने बाकी हैं. अमेरिका में इलेक्टोरल वोटों की कुल संख्या 538 है और जीत के लिए 270 वोट चाहिए. देखें
Americans braved coronavirus concerns and occasional long lines to choose between President Donald Trump and Democratic presidential nominee Joe Biden. The United States appeared to be on track to cross over 160 million votes cast in the 2020 presidential election, a turnout rate of about 67%, which is possibly higher than the country has witnessed in more than a century. Who will win the race?