नेपाल सरकार ने पोखरा विमान हादसे की जांच के लिये पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 42 शव विमान के मलबे से निकाले हैं.
The Government of Nepal has constituted a five-member committee to investigate the Pokhara plane crash. Relief rescue work is going on on the spot.