न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई है. ये घटना न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुई है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हाई सिक्योरिटी वाले अमेरिका के शहर में ऐसा धमाका होना आश्चर्य करता है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक ये एक प्लान किया हुआ हमला बताया जा रहा है. सुबह 8:30 बजे के वक्त ये हमला हुआ जब स्टेशन पर भारी भीड़ होती है. किसने हमला किया अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. आजतक संवाददाता गीता मोहन ने दी पूरी जानकारी. देखें
Several people were shot in New York on Tuesday morning. This incident happened at Brooklyn subway station in New York. According to foreign media reports, many people have lost their lives in this firing.