न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्दर्न और उनकी बच्ची ने इतिहास रच दिया है. एक तरफ न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्दर्न संयुक्त राष्ट्र में बच्ची के साथ पहुंचने वाली दुनिया की पहली महिला नेता बन गई हैं. वहीं उनकी बच्ची भी संयुक्त राष्ट्र की सबसे कम उम्र की गेस्ट बन गई है. आर्दर्न सोमवार शाम अपनी तीन महीने की बेटी के साथ संयुक्त राष्ट्र पहुंचीं.
New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern, who gave birth while in office, has made another history.