कनाडा की ओर से खालिस्तान के समर्थन में जब से भारत के ऊपर तोहमत मढ़ने की कोशिश की गई है, भारत ने तब से कनाडा की मंशा, मजबूरी और बदनीयती का हर मंच, हर मोर्चे पर पर्दाफाश किया है. कनाडा की संसद में बयान देने के इतने दिनों बाद भी ट्रूडो के पास भारत के खिलाफ कोई तथ्य नहीं है.