रूस-यूक्रेन युद्ध में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की एंट्री हो गई हैं. जिस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इमरजेंसी दौर पर यूरोप पहुंचे, ठीक उसी वक्त किम जोंग ने अमेरिका तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है. तो क्या युद्ध काल में पुतिन के इशारे पर किम जोंग ने परमाणु मिसाइल दागी? क्या अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास अब युद्ध के मैदान में सीधे कूदने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है? क्या अगले कुछ घंटों में बाइडेन अपनी सेना को बड़ा ऑर्डर दे सकते हैं? रूस से आई परमाणु धमकी और नॉर्थ कोरिया में हुए परमाणु मिसाइल के परीक्षण ने महायुद्ध का सायरन बजा दिया. अचानक हुई किम जोंग की एंट्री ने यूक्रेन बनाम रूस युद्ध को एक खतरनाक मोड पर खड़ा कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
North Korean dictator Kim Jong has entered the Russia-Ukraine war. Kim Jong has tested a nuclear missile that can hit America. A big question that arises is did Kim Jong-un fire a nuclear missile at the behest of Putin? First, a nuclear threat from Russia and then the nuclear missile test in North Korea, what does all this means. Watch this report.