उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन के सिर पर एक बार फिर परमाणु हमले करने की सनक सवार हो गई है. बताया जा रहा है कि उसने एक हिट लिस्ट भी तैयार कर ली है. यूरोप के थिंक टैंक यूरोपियन कमीशन ऑफ फॉरेन रिलेशन यानी ECFR की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किम जोंग उन की हिटलिस्ट में अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया के 15 शहरों के नाम शामिल हैं. इसमें अमेरिका का व्हाइट हाउस और अमेरिकी डिफेंस हेडक्वार्टर पेंटागन टॉप पर हैं. किम की तैयारियों से ऐसा लगता है कि वो प्रथम परमाणु विश्वयुद्ध करवा के ही दम लेगा.