उत्तर कोरिया ने अपनी विक्ट्री-डे परेड में दो मिसाइलों का प्रदर्शन किया है. किम जोंग ने परेड में खास तौर पर अमेरिका तक वार करने में सक्षम ह्वासोंग-17 और 18 को शामिल किया. इन दोनों मिसाइलों का परीक्षण कुछ महीने पहले किम जोंग की निगरानी में किया गया था. देखें ये वीडियो.