अफ्रीकी देश सूडान इस वक्त भयंकर विद्रोहों का सामना कर रहा है. सूडान के संघर्ष में 427 लोगों की मौत हो गई है और 3,700 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सूडान में हमलावरों ने बायोलॉजिकल लैब पर भी कब्ज़ा कर लिया है. ऐसे में भारत ने सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी अभियान लॉन्च कर दिया है. रक्षामंत्रालय ने बताया कि लोगों को सुरक्षित लाने का काम शुरू हो चुका है.