Pakistan के Sindh प्रांत के Sikar District के Shikarpur में 200 years पहले Maharaja Ranjit Singh ने Guru Gobind Singh की याद में एक Gurudwara बनवाया था जो कि सचखंड फेली पटशाही गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है. 1947 में आजादी के बाद से ही इस गुरुद्वारे में muslims ने बेजाकब्जा कर लिया था. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद Pakistan Sikh Gurudwara Prabandhak Committee (PSGPC) ने 11 years पहले इसे छुड़ा लिया है और अब इस Gurudwara को दोबारा बनवाया जा रहा है. Akal takht के जत्थेदार Giani Harprit Singh, सचखंड फेली पटशाही के नए भवन का उद्घाटन करने Pakistan जा सकते हैं.