पहले तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तालिबान के बीच बचाव में उतरे थे लेकिन धीरे धीरे लगता है कि पूरा देश ही तालिबान के रंग में रंगता जा रहा है. इसका ताजा उदहारण देखने को मिला पाक के एक न्यूज़ चैनल पर. पाकिस्तान की टीवी एंकर पर तालिबानी सुरूर छा गया. लाइव टीवी में ही एंकर ने हिजाब पहना और तर्क देने लगी कि हिजाब पहनने से सोच नहीं बदलती. दरअसल लाइव शो में पाकिस्तान की प्रोफेसर परवेज हूडभोय बता रहे थे कि अब यूनिवर्सिटी में भी सब कुछ नहीं है, लड़कियों को हिजाब पहनने को कहा जा रहा है. इसके जवाब में एंकर ही हिसाब के बचाव में उतर गई. देखें पाकिस्तान की टीवी एंकर का वीडियो.