पाकिस्तान में महंगाई पिछले 48 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर है. दूध, खाने का तेल, सब्ज़ी सबके भाव आसमान पर हैं, देसी घी तो 2500 रुपए लीटर पहुंच गया है. इस पर शहबाज़ एक ही दिन में पेट्रोल के दाम 22 रुपए लीटर बढ़ा दिये. देखें पाकिस्तान की जनता का इस पर क्या रिएक्शन है?