पाकिस्तान का आर्थिक संकट इतना गहराया गया कि वो अब दाने-दाने को मोहताज होने की हालत में आ गया है. पैसा बचाने के लिए बाजारों और मॉल को जल्दी बंद करवाया जा रहा है. पाकिस्तान की रेल कभी भी रुक सकती है क्योंकि सरकार के पास डीजल के लिए पैसों की किल्लत हो गई है. देखें ये रिपोर्ट.