पाकिस्तान के चुनाव में कथित धांधली पर अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन ने भी प्रतिक्रिया दी है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थित नेता चुनाव में 'धांधली' के दावे कर रहे हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों के बीच था, जहां इमरान समर्थित उम्मीदवारों ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. पाक आम चुनाव के नतीजों पर देखें हर अपडेट.