पाकिस्तान चुनाव को 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका है. PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने खुलासा किया कि उन्हें PML-N की तरफ से PM पद फॉर्मूले के तहत दिया था लेकिन उन्होंने उसे लेने से मनाकर दिया. वहीं नवाज शरीफ की करीबी मरियम औरंगजेब ने इमरान खान का पहले सिर कलम न करने पर अफसोस जताया.