पाकिस्तान में हुए चुनाव पर धांधली के लगातार आरोप लग रहे हैं. भले ही इमरान खान जेल में हैं लेकिन उनके समर्थन वाले निर्दलीय जीत हासिल कर रहे हैं. चुनाव के नतीजों में नवाज शरीफ पिछड़ते दिख रहे हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी बढ़त बनाते दिख रहे हैं. पीपीपी प्रमुख बिलावल, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी चुनाव के बाद महत्वपूर्ण बैठक के लिए लाहौर पहुंच गए हैं. वहीं, इमरान खान का दावा है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. इमरान खान ने जेल से एक संदेश दिया है. देखें ये वीडियो.