पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मौजूदा हुकूमत हाथ धोकर पीछे पड़ी है, और वो भी इस संगीन इल्ज़ाम के साथ कि इमरान खान अब गद्दार हो गए हैं. वो देश के ख़िलाफ झंडा बुलंद करने लगे हैं. इसमें सबसे दिलचस्प तो ये है कि इमरान पर जो इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं वो है भारत के खिलाफ दिए गए उनके बयान और इससे भी ज़्यादा दिलचस्प ये है कि इमरान पर निशाना साधते समय मौजूदा प्रधानमंत्री भी भारत के नाम की ही बंदूक तान रहे हैं.