बाबर आजम को लेकर पाकिस्तान में चर्चा है कि अगर वो वर्ल्ड कप जीते तो वो भी एक दिन इमरान खान की तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.1992 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान और दूसरे खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. दिलचस्प बात ये है कि उस समय नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान थे. देखें उस दिन दोनों में क्या बात हुई थी.